मेरा भारत NEWS

सीएम मान बोले- हमसे गलती हुई, गलत लोगों को दी थी टिकट

जालंधर उपचुनाव के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। आखिरी दिन सभी उम्मीदवारों ने जनसभाएं कर अपने लिए वोट मांगे। सीएम मान ने खुद लोगों को संबोधित किया।

 

जालंधर पश्चिमी उपचुनाव को लेकर प्रचार के लिए सोमवार आखिरी दिन था। शाम 5 बजे प्रचार थम गया है। इससे पहले सभी दलों के प्रत्याशियों और नेताओं ने आखिरी दिन प्रचार के लिए ताकत झोंकी थी। आखिरी दिन भी आरोप-प्रत्यारोप खूब लगे। आप नेता पवन टीनू ने कांग्रेस उम्मीदवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि हमसे पहले गलती हो गई कि हमने गलत लोगों को टिकट दे दी थी, लेकिन भगवान ने उस गलती को सुधारने का मौका दिया है। अब हमने दोबारा गलती नहीं की और हमने मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार चुना है। मुझे उम्मीद नहीं बल्कि विश्वास है कि जनता 10 जुलाई को आप (झाड़ू) का बटन दबाकर हमें जिताएगी।

मान ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी या आप उम्मीदवार की नहीं बल्कि आपके बच्चों व परिवार की जीत होगी। अगर वेस्ट हलके में विकास हो सकता है कि सिर्फ मोहिंदर भगत करवा सकता हैं। बाकी पार्टियों के नेता तापमान देखकर घर से निकलते हैं। मान ने कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर कौर हलके के एक सीवरेज का ढक्कन तक नहीं बदलवा सकी तो वह हलके का विकास क्या करवाएंगी।

मोहिंदर नाम के नहीं काम के भी भगत
सीएम मान ने कहा कि मोहिंदर भगत सिर्फ नाम के भगत नहीं, बल्कि काम से भी भगत हैं। यहां से विधानसभा तक पहुंचाने का काम जनता का रहेगा और भगत को आगे लेकर जाना मेरा काम है। जालंधर मेरी कर्म भूमि है और लोगों ने फैसला आज ही कर दिया है कि किसे जिताना है। मान ने कहा कि हमारा काम मेहनत करना है व फल देना मालिक का काम है, हमारे मालिक लोग हैं। सीएम मान ने कहा कि चाहे वोट 10 जुलाई हो है, मगर आपने फैसला आज ही कर दिया है।