मेरा भारत NEWS

एक किलो चिट्टे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख से अधिक की ड्रग मनी और गाड़ियां भी बरामद

एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिट्टे की बड़ी खेप लेकर इनोवा में कुछ लोग घूम रहे हैं। पुलिस ने रिंग रोड बठिंडा पर नाकाबंदी कर दूसरी तरफ से आ रही इनोवा को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी से एक किलो हेरोइन चिट्टा, ढाई लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

बठिंडा पुलिस ने पूर्व सरपंच के सगे भाई समेत तीन लोगों को एक किलो चिट्टे, इनोवा, होंडा सिटी कार और ढाई लाख से अधिक की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान तरसेम सिंह निवासी एसएएस नगर बठिंडा, करणप्रीत सिंह, गणेश सिंह निवासी गांव काठगढ़ जिला फाजिलका के तौर पर हुई है। सूत्रों के अनुसार मामले के तार जेल में बंद एक आरोपी से जुड़ सकते हैं। ये खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत पहुंची थी। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिट्टे की बड़ी खेप लेकर इनोवा में कुछ लोग घूम रहे हैं। पुलिस ने रिंग रोड बठिंडा पर नाकाबंदी कर दूसरी तरफ से आ रही इनोवा को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी से एक किलो हेरोइन चिट्टा, ढाई लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गाड़ी में सवार तरसेम सिंह, करणप्रीत सिंह, गणेश सिंह को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना केनाल में नशा तस्करी का केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी तरसेम सिंह का भाई पूर्व सरपंच

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों में शामिल तरसेम सिंह का सगा भाई पूर्व सरपंच है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से नशा तस्करी करता आ रहा था, जिस पर पुलिस पहले से ही नजर रखे हुए थी।

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई नशे की खेप

आरोपियों में शामिल करणप्रीत सिंह के तार गणेश सिंह से जुडे़ हुए थे जो आगे पाकिस्तान के नशा तस्करों से जुड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार इस खेप को ड्रोन के जरिए गणेश ने ही मंगवाया था। जिस को आगे उसने आरोपी करणप्रीत सिंह और तरसेम के हवाले कर दिया था। सूत्रों के अनुसार आरोपी गणेश पहले भी कई बार नशे की खेप को प्राप्त कर चुका है।