मेरा भारत NEWS

जालंधर में खुदकुशी

जालंधर में खुदकुशी:10 दिन से लापता 35 साल के युवक का शव घर के पास धर्मशाला में मिला, बाधरूम में लगाई फांसी
  • मृतक के खिलाफ दर्ज था आपराधिक केस, दिमागी तौर पर चल रहा था परेशान

बस्ती गुजां के जिस व्यक्ति के घर के लोग 10 दिन से ढूंढ रहे थे, वो घर के नजदीक ही जंज घर (धर्मशाला) के बाथरूम में लटकता मिला। उसने बाथरूम में नल की टोंटी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका पता रविवार को तब चला, जब कर्मचारी वहां सफाई करने पहुंचा। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

पुलिस को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

परिजनों के मुताबिक बस्ती गुजां का रहने वाला रमन कुमार (35) दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। वह बीती 27 जनवरी को घर से चला गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस के पास रमन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। हालांकि इसके बाद भी उसे ढूंढा नहीं जा सका।

अंदर से बंद था दरवाजा, सफाई कर्मी ने धक्का देकर खोला तो लटकता दिखा शव

जिस जंज घर में रमन ने फंदे से लटककर खुदकुशी की, वह उसके घर के पास ही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसका शव बाथरूम में थोड़ी ऊंचाई पर लगी टूंटी से लटक रहा था। इस बारे में वाल्मीकि मोहल्ला बस्ती गुजां स्थित जंज घर का कर्मचारी सफाई करने पहुंचा तो बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला। सफाई कर्मी ने जोर का धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर शव को लटका देखा। जिसके बाद शोर मचाकर उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।

आपराधिक केस था, परिवार ने बताया दिमागी परेशान : ASI
इस बारे में मामले की जांच कर रहे ASI मंगत राम ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि रमन कुमार के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज था। वह पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *