पति के खिलाफ केस में पैरवी कर रहे वकील को महिला ने बहाने से घर बुलाया; चाकू की नोक पर अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 8 लाख
लड़की ने साथी के साथ दिया वारदात को अंजाम, 2 लाख रुपए और मांगने लगे तो वकील ने पुलिस को कर दी शिकायत
पति के साथ चल रहे कोर्ट केस में पैरवी कर रहा वकील ही लड़की व उसके साथी की ब्लैकमेलिंग के चक्कर में फंस गया। केस के बहाने से लड़की ने उसे गांव में बुलाया और फिर चाकू की नोक पर उसके साथ अश्लील वीडियो बना मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। फिर रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी दे 8 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी लालच बढ़ता गया और उन्होंने 2 लाख और मांगे तो वकील ने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की व उसके साथी के खिलाफ IPC की धारा 383, 384, 120-B, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लड़की के बुलाने पर गए वकील, थोड़ी देर में उसका साथी भी पहुंच गया
नकोदर कोर्ट कांप्लेक्स में प्रैक्टिस करने वाले वकील ने बताया कि शर्कपुर की रहने वाली मनप्रीत कौर का अपने पति के खिलाफ केस चल रहा था। इस केस में वह मनप्रीत के वकील थे। 30 अक्टूबर 2020 को मनप्रीत कौर ने केस के संबंध में उन्हें नकोदर के नजदीकी गांव मीरपुर में बुलाया था। जब वो वहां पहुंचे तो मनप्रीत वहां मौजूद थे। करीब 4-5 मिनट बाद वहां जसप्रीत सिंह जस्सा वहां आ गया।
चाकू नोक पर वीडियो बनाने के बाद मांगे 8 लाख
इसके बाद चाकू की नोक पर मनप्रीत कौर के साथ जसपाल जस्सा ने उनकी अश्लील वीडियो बनाई। जिसे उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे कि उन्हें 8 लाख रुपया दे, नहीं तो यह अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उसे इस बात की भी धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वकील व उसके परिवार को जान से मार देंगे। यही नहीं, उसे रेप के केस में फंसा देंगे।
4 किश्तें में दिए पैसे, फिर मोबाइल पर मैसेज भेज 2 लाख और मांगने लगे
मनप्रीत व जसप्रीत जस्सा की धमकी से डरे वकील ने उसी दिन रुपयों का इंतजाम किया और नेशनल कॉलेज नकोदर के ग्राउंड में 2.90 लाख रुपए उन्हें दे दिए। इसके बाद 2 नवंबर को वकील ने बैंक से 60 हजार रुपए निकलवाए और 1.60 लाख रुपए किसी दोस्त से लेकर बाबा मुराद शाह पार्क में उन्हें दे दिए। अगले दिन फिर इन्हें 3 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद मनप्रीत कौर ने 30 दिसंबर को अपने मोबाइल से उन्हें मैसेज किया कि 2 लाख रुपया और दे दाे, नहीं तो उसे केस में फंसा देंगे। वकील ने कहा कि इन दोनों ने ब्लैकमेल कर उनसे 8 लाख रुपए वसूल लिए और सामाजिक व मानसिक तौर पर भी परेशान किया है।