गुरदासपुर। थाना सिटी की पुलिस ने लोगों से लुटे गए दस मोबाइल फोन समेत आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान शुभम निवासी राजीव कालोनी धारीवाल के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि भिखारी हारनिया निवासी संदीप सिंह ने पुलिस को गई शिकायत में बताया वह अपने निजी काम गुरदासपुर आया हुआ था। काम खत्म करने के बात गांव को जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था।
इस दौरान आरोपी फोन लूटकर फरार हो गया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पार्टी ने धारीवाल स्थित झोपड़ी से आरोपी को काबू किया। उसकी निशानदेही पर झोपड़ी से दस मोबाइल फोन बरामद किए गए।