माइंड बॉडी डायग्नोस्टिक्स एंड पॉलीक्लीनिक ने लगाया कैंप
लखनऊ (विकास मौदगिल): माइंड बॉडी डायग्नोस्टिक्स एंड पॉलीक्लीनिक की तरफ से कैंप लगाया गया। इस कैंप का कई लोगों ने लाभ उठाया और खुद को कैसे स्वस्थ रखें व बीमारियों से कैसे दूर रहें इसकी जानकारी ली। डा. अमन की अगुवाई में लगाए गए कैंप में एक कंप्लीट पैकेज की जानकारी दी गई जिसका प्रयोग करके लोग खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। कैंप के बारे में डा. अमन ने बताया कि कैंप का उद्देश्य यह है कि कुछ लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण डॉक्टरों के पास पहुंच नहीं पाते। इस कैंप के माध्यम से वे लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के कैंप में करीब 30 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और कैंप खत्म होने तक लोग यहां खड़े रहे। ऐसे कैंप भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि उनकी व उनकी पत्नी तान्या का प्रयास है कि लोग अधिक से अधिक लाभान्वित होंगे। डा. अमन की टीम में संजीव, शिवानी एवं अमिता आदि ने कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया।