अजय कपूर के जन्मदिन पर हजारों लोगों ने दी बधाई, वर्करों के जोश के बीच अजय ने काटा केक
कानपुर (विकास ): कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव अजय कपूर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने जहां सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी रखा वहीं समारोह आयोजित कर हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी। विजय सिंह मर्तोलिया राष्ट्रीय महासचिव इंटक एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने साथ अजय कपूर के जन्मदिन पर केक काटा और बधाई दी। इस अवसर पर अजय कपूर ने कहा कि यह उनके शुभचिंतकों का प्यार ही है जो उन्हें इस योग्य बनाता है कि वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने में कामयाब रहते हैं।