पूर्व केबिनेट मंत्री पंजाब अवतार हेनरी ने अवतार सिंह बैंस की गीतों की किताब ‘डर मालिक तों सज्जना’ की रिलीज़ की। ये किताब दहेजप्रथा जैसी बुराइयों के ख़िलाफ़ समाज को जगाने की कोशिश है ।अवतार हेनरी ने इस किताब को साफ सुथरी सोच की उपज बताया ।पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी ने अपने दफ़्तर से आज एक गीतों की किताब रिलीज़ की ।इस किताब को सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त अफसर अवतार सिंह बैंस ने लिखा है और गीतों के रूप में लिखा है । किताब रिलीज़ के मौके पर शहर की गणमान्य हस्तियां शामिल थी ।अवतार हेनरी ने कहा कि लेखक ने अपनी साफ सुथरी और समाज के लिए सकारात्मक सोच को किताब के रूप में उकेरा है लेखक ने बताया कि पढ़ाई के समय से ही उसे गीत गाने और लिखने का शौक था और सेवानिवृति के बात अब उसे समय मिला है ।उन्होंने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन में जाकर भी अपने गीत गाये हैं ।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने गीत सामाजिक बुराईयों और चेतना पर आधारित किये हैं।