मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह डेढ़ महीने से मोहाली के फोर्टिज अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ रहे थे। आज सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अंतिम सांस ली। बता दें कि सरदूल सिकंदर पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ कहलाए जाते थे। कुछ महीनों से उनकी तबीयत खराब थी और फिर उन्हें कोरोना वायरस हो गया था।
तब से वह मोहाली के फोर्टिज अस्पताल में दाखिल थे। केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत कल ही सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। उनके निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।