जैसलमेर, एक मार्च (MBN) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक व्यक्ति और उसके पोते की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार रविवार को नोख तहसील के बोडाना गांव में 11 साल का रावल सिंह पानी की टंकी में गिर गया। रावल को बचाने के लिए उसके दादा कूप सिंह भी पानी की टंकी में कूद गए लेकिन निकल नहीं पाए। दोनों की डूबने मौत हो गई।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को निकलवाया।