आज स्वर्गीय सूबेदार सरदार बलबीर सिंह संधू जी के भोग की अंतिम अरदास मोहल्ला गुरु अर्जुन नगर बस्ती में की गई जिसमें सियासी पार्टियों द्वारा उनको श्रद्धांजलि भेंट की गई जिनमें मानयोग श्री परशोतम लाल सोंधी दलित नेता पंजाब, श्री सतनाम सिंह बिट्टा जी जनरल सेक्टरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस, श्री अमृत खोसला जी चेयरमैन दलित विकास बोर्ड पंजाब, सरदार एसएसपी मुख्तियार सिंह जी पंजाब पुलिस सर्विस, श्री मोहनलाल चुंबर जी डीएसपी पंजाब पुलिस जालंधर, श्री कर्नल जेएस राणा जी , शेटी गोराया जी, सुखमीत सिंह डिप्टी जी, नव विकास शिम्पु जी अंबेडकर सेना पंजाब, श्री अमन मित्तल जी डायरेक्टर नॉर्थ जोन इंडिया ह्यूमन राइट, आई एस बगा जी, दीपक बाबा जी ,सोनू हंस जी, श्री दविंदर अरोड़ा जी पंचवटी मंदिर प्रधान ,श्री संजू अरोड़ा की सैक्टरी पंजाब प्रदेश कांग्रेस आदि ने सर्धनजली के फूल अर्पित किए और लक्की संधू द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया