मेरा भारत NEWS

mera bharat news jalandhar

मामला उद्योगपति की बेटी से अश्लील कमेंट करने का मामला

उद्योगपति की बेटी से अश्लील कमेंट करने का मामला

मॉडल टाउन स्थित देसी मूड रेस्टोरेंट में उद्योगपति की बेटी से अश्लील कमेंट करने के मामले एक हफ्ते की जांच के बाद पुलिस ने केस में गैर-जमानती धाराएं जोड़ दी हैं। केस में एससी-एसटी एक्ट के साथ-साथ असलहा एक्ट की धारा लगाई गई है।

इससे पहले केस में पुलिस ने बाउंसर ग्रुप चलाने वाले संतोखपुरा के शुभम राय, कपड़ा व्यापारी लोकेश वर्मा वासी किशनपुरा, अंबिका कॉलोनी के रूबि और विकासपुरी के गुन्नू के खिलाफ थाने स्तर पर जमानती धाराएं लगाई थी।

पुलिस की जांच ठीक ढंग न होने के कारण पीड़ित फैमिली ने एससी कमीशन में गुहार लगाई थी। एसएचओ सुरजीत सिंह गिल ने केस में उक्त धाराएं लगाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश में उनके घर रेड की गई, मगर वह फरार चल रहे हैं।

उद्योगपति के 33 साल के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह 5 मार्च को पिता का जन्म दिन मनाने के लिए फैमिली संग देसी मूड रेस्टोरेंट में गए थे। जब बहन बाथरुम के लिए जाने लगी तो रेस्टोरेंट के अंदर कुछ लड़कों ने अश्लील कमेंट करते हुए गंदे इशारे कर छेड़खानी की। फैमिली घर लौटने लगी तो वहीं लड़के दादागिरी कर फिर से हरकतें करने लगे।

जब जीजा ने ऐसा करने से रोका तो मनचलों ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बंदे बताकर पिस्तौलनुमा वस्तु दिखाई। उद्योगपति के बेटे ने आरोप लगाया कि एक आरोपी लोकेश वर्मा ने जीजा के गले में पहने हुए धार्मिक लॉकेट को देखकर उनके प्रति अपशब्द कहे। थाना डिवीजन नंबर-6 में आईपीसी की धारा-341,506,354 ए और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था।