1-मेष राशि मेष राशि को कामकाज में प्रसिद्धि मिलेगी. निर्माण प्रगति पर रहेगा. वाणी के कारण भ्रांति खड़ी हो सकती है. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी. आज परिवार में असंतोष रहेगा.
2- वृषभ राशि वैवाहिक जीवन सुखद एंव अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. संतान या प्रेम संबंध को लेकर चली आ रही समस्या दूर होगी. माता-पिता और गुरूजनों से संबंध मधुर रहेंगे.
3- मिथुन राशि आज रूके हुए काम समय से पूरे होंगे. आज आप बच्चों के साथ अधिक समय बिताएंगे. लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है. आपका करियर नए रूप से उभरेगा.
4- कर्क राशि आप सामाजिक दायरे में सक्रिय रहेंगे. सभी से मिलकर बाते करेंगे. दोस्त पड़ोसी और रिश्तेदार किसी खास मामले में आपकी पूरी तरह मदद करेंगे. प्रेम संबंध भी शुरू हो सकता है. कुछ काम आप दूसरों पर छोड़ दें.
5- सिंह राशि आप अपने जीवन में धर्म के महत्व को जानना चाहेंगे. इस राह पर चलने से आपको खुशी व शांति मिलेगी. आप खाली वक्त का आनंद ले सकेंगे. ऐसे व्यक्ति को चुनें जो सही मायने में आपकी इज्जत करें और आने वाले समय में खूब खुशियां दें.
6- कन्या राशि शिक्षण से जुड़े जातकों की अच्छी प्रगति संभव है. रूचि के विषयों में आपका ज्ञान बढ़ेगा. आपके छात्र शिक्षा क्षेत्र में चमकेंगे और नवीव तरीकों से समस्याओं को सुलझाने में आपकी सहायता करेंगे.
7- तुला राशि आज जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, उसमें थोड़ी रूकावट आ सकती है. आप किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. इस राशइ के जो लोग सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हैं, उन्हें उन्नति के कई सुनहरे अवसर मिलने की उम्मीद है.
8- वृश्चिक राशि दिनभर आप बिजी रहेंगे. जल्दी ही आपके सामने अच्छे मौके आ सकते हैं. सेहत पहले से बेहतर हो जाएगी. आज आपके साथ सबकुछ बेहतर बना रहेगा. सहयोग और दोस्ती से ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं.
9- धनु राशि कई दिनों से चली आ रही परेशानी का हल आज मिल सकता है. पारिवारिक मामलों को लेकर आपकी मां की सलाह मददगार साबित होगी. किसी विशेष व्यक्ति से सहयोग मिलेगा. अपनी शारीरिक सेहत सुधारने को संतुलित आहर लें.
10- मकर राशि आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी वाला हो सकता है. आपके जीवन साथी की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत पड़ सकती है. प्रेम संबंध में तनातनी का माहौल रह सकता है.
11- कुंभ राशि आज आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी, जीवनसाथी का भी पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन हर तरह से बेहतर रहेगा, आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. उच्चधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा.
12- मीन राशि लोग आपको मदद के साथ सलाह भी देंगे. सारी परिस्थिति आप अपने दम पर संभाल लेंगे. जिस काम पर आप पिछले कुछ समय से मेहनत करते आ रहे हैं, आपको उसका फायदा भी होगा.