भोगपुर में युवक ने बदमाशी दिखाते हुए धार्मिक समागम से घर लौटती 15 साल की लड़की को अगवा कर लिया। आरोपी उसे जबरन खींचकर अपने घर के अंदर ले गया और दो घंटे तक कैद रखा। इसके बारे में पता चला तो मां-बाप ने जाकर बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया है।
दसवीं में पढ़ती है लड़की, स्कूल से आते-जाते करता था पीछा
भोगपुर इलाके की महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी 15 साल की है और गांव के ही सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ रही है। गांव का ही रहने वाला विशाल उर्फ बाबा उसकी बेटी को स्कूल आते-जाते छेड़ता रहता था। कई बार उसने घर में भी बताया। उन्होंने लड़के को रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं सुधरा।
पिता ने बेटी को घर भेजा, अकेली देख युवक खींचकर घर के अंदर ले गया
बीते दिन उनकी बेटी पिता के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में गई थी।वहां से पिता को कोई काम आ गया तो वो वहां चले गए और बेटी को अकेले घर भेज दिया। वहां आरोपी विशाल बाबा उनकी बेटी को जबरन खींचकर अपने घर ले गया। बेटी घर नहीं पहुंची तो वो तलाश करते रहे। बाद में गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी विशाल बाबा के घर पर है। इसके बाद वह पति को लेकर वहां पहुंची और बेटी को छुड़ाकर लाए। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी विशाल बाबा जबरन उनकी नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता है। इसीलिए आरोपी ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया।