मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा 4 वर्षो में पूरी तरह विफल रही कांग्रेस सरकार के झूठे पेश किये रिपोर्ट कार्ड का भाजपा ने किया पर्दाफा
लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने और जनता को बुनियादी सुविधाएं देने और अपने चुनावी वादों से भागी कैप्टन सरकार:मदन मोहन
जालंधर 30 मार्च ( मेरा भारत )आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल द्वारा पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने और प्रदेश की जनता से किए गए अपने चुनावी वादों और प्रदेश की जनता को पिछले 4 साल से अपने झूठे वादों में फंसा कर बुरी तरह फेल साबित हुई कैप्टन सरकार के विरुद्ध प्रेस वार्ता को संबोधित कि
मदन मोहन मित्तल ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार ने किसानों से ढेरों वायदे किए थे
1.किसानों के 90,000 करोड़ की कर्जा, माफी परन्तु किया नहीं
2. फसलों की बकाया पूरी रकम की अदायगी, परन्तु दी नहीं, उल्टा किसानों को कृषि कानूनों के विरुद्ध भड़काया
3. 2017 में कांग्रेस ने ए.पी.एम.सी. एक्ट अपडेशन, जिसे केन्द्र ने अब किया तो उस पर उल्टा किसानों को भड़का कर आन्दोलन के रास्ते पर डाल दिया
4. प्राकृतिक आपदा से फसलो के नुकसान पर 20000 प्रति एकड़ मुआवजा, पर दिया नहीं, कांग्रेस सरकार द्वारा आत्महत्या करने वाले कितने किसानों को मुआवजा एवं नौकरी दी गई है। किसान पेंशन स्कीम कब लागू की गई और कितने किसानों को उसका लाभ दिया गया। किसान क़र्ज़ की मार के चलते मरने को मजबूर, 4 सालों में 1232 किसानों द्वारा आत्महत्या
इसी प्रकार कैप्टन ने पवित्र श्री गुटका साहिब हाथ में लेकर गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब की तरफ मुँह करके नौजवानों से भी वायदे किए थे :-
1. घर-घर सरकारी नौकरी, 25,00,000 (25 लाख) नौकरीयां देने का वादा, पर किसी को मिली नहीं
2. स्मार्टफोन तथा लैपटॉप, पर दिए नहीं
3. बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए हर महीना, पर मिला न
4. पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, पर किसी को मिली नहीं
5. सभी बच्चों को मुफ्त में किताबें, किसी को नहीं मि
6. 90 दिनों के भीतर नई इंडस्ट्री पॉलिसी बनाने का वादा, लेकिन आज तक नहीं बनी, उद्योग पंजाब से पलायन कर गए हैं, जो बचे हैं वो भी तैयारी में हैं
7. उद्योगों को बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट देना, लेकिन आज तक नहीं दी, 12 रुपए यूनिट दे रहे हैं
8. कैप्टन के कारण प्रदेश में फैली अराजकता व ध्वस्त कानून-व्यवस्था के चलते कोई भी स्वदेशी या विदेशी उद्योगपति पंजाब में अपना उद्योग लगाने को तैयार नहीं
9. भ्रष्टाचार खत्म करना, लेकिन कांग्रेस के मंत्री व नेता ही सबसे भ्रष्ट हैं और कैप्टन खुद उन्हें बचा रहे
10. सभी गरीब दलितों को घर देने का वादा, पर दिया किसी को नहीं
11. पवित्र गुटका साहिब हाथ में पकड़ कर 4 हफ्ते में नशा मुक्त पंजाब बनाना, लेकिन फेल, इनके अपने नेता ही नशा आज भी खुलेआम बेच रहे और कांग्रेस के नेता इस पर खुलकर कई बार मंच से बोल चुके हैं। नशे के कारण इन 4 सालों में हर साल 100 से अधिक नौजवान अपनी जान गवा रहे हैं
12. सभी दलितों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, पर किसी को नहीं मि
13. प्लॉट एलॉटमेंट में दलितों के लिए 30% रिजर्वेशन तथा बेघर दलितों फ्री घर, पर किसी को नहीं
14. दलित वर्ग की नौकरी के लिए आज तक रिजर्वेशन नहीं
15. एस.सी. स्कॉलरशिप स्कैम में आज तक कुछ नहीं हुआ, कैप्टन ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी
16. मेडिकल कॉलेज बनाना, कोई नहीं बनाया, सिर्फ घोषणाएं ही कीं
17. आटा दाल स्कीम में घी व चाय पत्ती भी देना, पर गरीबों की दाल भी खा
18. घोटालों से भरी सरकार :- गैर कानूनी माईनिंग स्कैम, मानरेगा स्कैम, बीज स्कैम, रेविन्यू डिपार्टमेंट स्कैम, एस.सी. स्कॉलरशिप स्कैम, कोविड अनाज स्कैम सहित कई स्कैम हो चुके हैं और मुख्यमंत्री दोषियों को बचाने में लगे हैं
19. कानून-व्यवस्था ध्वस्त, दिन-दिहाड़े कत्ल, डाके प्रदेश में कांग्रेस सरकार का राज नहीं बल्कि माफिया राज। पूरे प्रदेश में सरकार के निरीक्षण में गैर कानूनी काम हो रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई रोकथाम नहीं
20. पंजाब पर 1,82,526 करोड़ से बढ़कर 2,73,730 करोड़ का कर्ज़ा कैसे हो ग
21. बजट में जनता को सुनहरी सपने दिखाए, उन्हें पूरा करने के लिए क्या कांग्रेस की और कर्ज़ा लेने की योजना है
22. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में जरुरतमंदों को भेजा गया राशन भी कांग्रेसी मंत्री व नेता डकार गए, कुछ को मीडिया ने खुद पकड़ा, लेकिन उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं हु
23. इस बार बजट में कोई नया टैक्स लगाने से मना किया, लेकिन दो दिन बाद ही नए टैक्स लगाने की भरमा
24. लॉक-डाउन के दौरान कांग्रेसी नेताओं तथा उनके संरक्षकों ने जम कर नाजायज शराब बेची तथा पंजाब के खजाने को हज़ारों करोड़ों का राजस्व घाटा पहुँचाया
25. कांग्रेसी नेताओं द्वारा बेचीं गई नकली शराब से 125 से अधिक लोगों की जान गई, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक पकड़े नहीं ग
26. पंजाब के कर्मचारी कैप्टन सरकर से दु:खी, अपनी मांगों को लेकर रोज़ाना सड़कों पर कर रहे प्रदर्श
27. केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को 7वां पे-कमीशन दिए दो साल हो गए हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने अभी तक 6वां पे-कमीशन भी नहीं दिया
28.लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में विफल रही कैप्टन सरकार मलोट में हुए अबोहर से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक अरुण नारंग पर कातिलाना हमला भी पंजाब पुलिस एवं कैप्टन सरकार की शह पर हुआ और आम जनता का प्रदेश में क्या हाल हो
निकाय चुनाव में पंजाब भाजपा ने अकेले अपने दम पर 1500 के अधिक प्रत्याशी खड़े किए, जिनमें से 1 हजार से अधिक ने विपरीत परिस्थियों में भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और कई सीटों पर विजय हासिल की। कांग्रेस ने सरकारी तन्त्र तथा सत्ता का जम कर दुरूपयोग करते हुए लोकतंत्र की हत्या की और चुनाव जीता, जो कि सभी जानते हैं और सभी ने देखा है। भाजपा कार्यकर्ता निडर है और वो अब 2022 के चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ
कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार से पंजाब की जनता इतनी दु:खी है कि उस दिन को कोस रही है जब उसने कांग्रेस को वोट कर सत्ता उसके हाथ में दी। पंजाब की जनता को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा एकमात्र विकल्प है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह किसानों को कृषि कानूनों के नाम पर भड़काने तथा अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। किसानों को गुमराह करके अपनी घटिया राजनितिक सोच प्रदर्शित करके उन्हें भड़का रही है, जबकि स्वयं कांग्रेस किसान भाईयों के साथ पिछले 4 वर्षों से धोखा करती आ रही है
केंद्र सरकार द्वारा संशोधित कृषि कानूनों में कौन से खामी है यह कोई भी राजनितिक डाल का नेता या स्वयं किसान संगठन भी नहीं बताते, जबकि केंद्र सरकार ने इन कानूनों को डेढ़ साल के लिए रोक दिया है और किसान नेताओं को विस्तृत विचार-चर्चा तथा संशोधन के लिए लिखित रूप में आश्वासन दिया है
भाजपा कांग्रेस सरकार से हर बात का हिसाब मांगेगी, जनता के दरबार में सीएम को जवाब देना होगा, अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने से काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री जवाब दे और जनता से किए गए वादे पूरे ना करने की माफी मांगे और उन्हें अपनी जिम्मेदारी ना निभा पाने पर नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी और सरकार को अपनी जिम्मेदारी से भागने नहीं देगी सरकार अपने वादे अपनी जिम्मेदारी पर किए थे कांग्रेस के केंद्र सरकार के ऊपर जिम्मेदारी डालने के बहाने अब नहीं चलेंगे
कैप्टन तथा कांग्रेस सरकार की लापरवाहियों के चलते के बार फिर से कोरोना बढ़ने लग गया है। कैप्टन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए आज तक जरूरी कदम उठाने में ढील बरती जा रही है, रैलियों तथा धरनों की परमिशन क्यूँ दी जा रही है? स्वस्थ्य विभाग के नियमों की अनदेखी क्यूँ की जा रही है? इसका जिम्मेवारी कांग्रेस सरकार की है और इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगाi इस मौके पर जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व विधायक एवं मंत्री, मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक सीपीएस, कृष्णदेव भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता, महेंद्र भगत, भाजपा जिला सह प्रभारी जवाहर खुराना, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी,जिला महामंत्री, भगवंत प्रभाकर, राजीव ढींगरा, एवं जिला मीडिया सचिव अमित भाटिया, उपस्थित थे।