मेरा भारत NEWS

अवतार हैनरी ने वार्ड न: 57 में बांटे 150 हेल्थ कार्ड

हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न: 57 के अंतर्गत अजीत नगर में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने पंजाब सरकार द्वारा सरबत सेहत योजना के तहत 150 लाभपत्रो को ई हेल्थ कार्ड वितरित किए इस दौरान हैनरी ने अपने सम्बोधन में कहा की इस स्कीम से लाभपात्री प्रति परिवार हर साल पांच लाख रु तक का कैशलेस इलाज करवा सकेंगे इससे लाभपात्रियों का मुफ्त और बेहतर इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा की इस स्कीम के लागू होने से पंजाब की 76 प्रतिशत जनसँख्या इस सेहत बीमा के अंतर्गत कवर हो गई है और इतनी बड़ी जनसँख्या को कवर करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। हैनरी ने कहा की उत्तरी हलके के हर वार्ड में हर एक लाभपात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस योजना ने प्रदेश के गरीबो को एक बड़ी राहत दी है।हैनरी ने कहा हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत कार्ड बनाने का है। यह कार्य करने का मनोरथ हर जरूरतमंद का कार्ड बनाना है ताकि कोई सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह अपने कार्ड बनाने व सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ प्राप्त करें। इस समारोह में पार्षद पति वासु गिल, कांग्रेसी नेत्री पवन सूरी, पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,विशाल गिल,साब सिंह,संजीव कुकन,डा सुरिंदर कल्याण,डा मनोज शर्मा,मलकीत सिंह,कीर्ति कल्याण,राजकुमार मट्टू,सोमपाल,नरेश गुप्ता,राजेश वर्मा,लव गुलाटी,गुरदेव सिंह,अश्वनी पलटा,ब्रिज पलटा,अनिल ढल्ल,राम पाल ,अमरजीत सिंह,नीटू जी,आशु कपूर,कमल कपूर,बोब्बी जी,रमित दत्ता आदि मौजूद थे.