नाम आम आदमी पार्टी, इंटरव्यू के लिए चाहिए वीआईपी ट्रीटमेंट
जालंधर : हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले आम आदमी पार्टी के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान आज जालंधर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में वे प्रेस कांफ्रेंस के संबंध पहुंचे थे। हालांकि पार्टी का नाम आम आदमी होने के बावजूद सांसद भगवंत मान ने आज खुद को वीआईपी जरूर साबित कर दिया। यहां उन्हें जब इंटरव्यू के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बाहर इंटरव्यू नहीं देनी क्योंकि बाहर धूप है। अब आप ही अंदाजा लगाइए जो पार्टी कडक़ड़ाती सर्दी और कड़ी धूप में संघर्ष कर रहे किसानों के साथ होने का दावा कर रही है उसी का सांसद चंद मिनटों के लिए धूप में खड़े होने से इंकार कर रहा है।