मामूली विवाद में दबंगो ने ट्रैक्टर चालक को पीटकर लगाई आग,इलाज के दौरान मौत
हुसैनगंज।रविवार की देर रात मामूली विवाद में दबंगो ने ट्रैक्टर चालक से मारपीट की और आग आग लगा दी।युवक की सोमवार को देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव का निवासी ट्रैक्टर चालक अमित लोधी 23 पुत्र स्व.दिनेश रविवार की देर शाम महेशपुर के पास स्थित ईंट भट्ठा से ईंट लादकर रसूलपुर गाँव लाया था।रसूलपुर गाँव के सकठू के दरवाजे रखे ईंट पाथने वाले सांचे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ जाने से चालक से सकठू आदि लोगो से विवाद हो गया आरोप है कि सकठू सहित चार लोगों ने मिलकर चालक को बुरी तरह पीटा और उसके शरीर मे तेल डालकर आग लगा दी थी।चालक के परिजनों ने चालक को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया था।तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को तीन बजे चार लोगों पर 323,504 तथा326 का मुकदमा दर्ज किया था।उधर सोमवार की देर शाम चालक अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई।थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की आजी कुसमा देवी की तहरीर पर सकठू के पुत्र रामचन्द्र,रामचन्द्र के पुत्र हनुमत,दस्सा का पुत्र ऊदल तथा
हरिश्चन्द्र का पुत्र सोहन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है।अब इसे हत्या के मुकदमें में तरमीम किया जाएगा।
मृतक युवक के पिता के मौत के बाद माँ भी इसे छोड़कर किसी दूसरे जगह चली गई थी,बड़ा भाई कल्लू कही बाहर रहकर जीवन यापन करता है।मृतक अमित आजी कुसमा और बाबा रामप्रसाद के साथ रहता था।यही इन बूढ़े लोगों के बुढ़ापे की लाठी था।वो भी चल बसा।