मकसूदां सब्जी मंडी साइकिल स्टैंड का ठेका 3 करोड़ 51 लाख में अमृतसर की गुडलक कंपनी के नाम ।
टेन्डर खुलने के बावज़ूद भी 6 दिन कलेक्शन करती रही पुरानी कंपनी उसका जिम्मेवार कौन ?
मेरा भारत
मकसूदां सब्जी मंडी साइकिल स्टैंड का ठेका 3 करोड़ 51 लाख में अमृतसर की गुडलक कंपनी के नाम ।
टेन्डर खुलने के बावज़ूद भी 6 दिन कलेक्शन करती रही पुरानी कंपनी उसका जिम्मेवार कौन ?
ग़ौर हो कि मक्सूदां सब्जी मंडी साइकिल स्टैंड का ठेका पिछले 20 वर्षों से एक ही कंपनी के नाम पर चलता आ रहा था कई बार विवाद हुआ कई बार ठेका कम-ज़्यादा हुआ मगर इस बार अमृतसर की गुडलक कंपनी ने पंजाब मंडी बोर्ड के नियमों के अनुसार 3 करोड़ 51 लाख में यह ठेका अपने नाम कर लिया । मगर ज़िला मंडी बोर्ड और मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मिली भगत के कारण 6 दिन कलेक्शन पहली कंपनी ही करती रही, उसका ज़िम्मेदार कौन ? अब देखना यह होगा कि ठेका अपने नाम करने वाली गुडलक कंपनी पंजाब मंडी बोर्ड के नियमों के अनुसार आने जाने वालों से पैसा वसूल करती है या फिर पहले की तरह धक्केशाही । पहले तो जब भी साइकिल स्टैंड का ठेका होता था तब ठेकेदार पर दबाव डालने के लिए कई छुटभैया नेता रोष प्रदर्शन करते थे। मगर इस बार तो ऐसे लगा कि यहां कोई रहता ही नहीं। ठेकेदार की सर्विस कैसी है यह तो अब कुछ दिन बाद ही पता चलेगा, मगर साइकिल स्टैंड का ठेका है जो वे गुडलक कंपनी के नाम हो चुका है।