मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

राज्य के विधायक की सुरक्षा में फेल पंजाब सरकार के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजे चूड़ियों भरे गिफ्ट बाक्स….

राज्य के विधायक की सुरक्षा में फेल पंजाब सरकार के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने भेजे चूड़ियों भरे गिफ्ट बाक्स….

भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेसी पंजाब सरकार के सुरक्षा प्रबंधो पर उठाए सवाल….

जालंधर,7अप्रैल ( MB): भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा की देखरेख में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में फेल हो रही कांग्रेसी कैप्टन सरकार के विरूद्ध रोष सियापा करते हुए चूड़ियों से भरे गिफ्ट बाक्स प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की।

जिला प्रशासनिक कांपलैक्स के बाहर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा मीनू शर्मा के नेतृत्व में एकत्रित अंसख्य भाजपा नेत्रियों ने एकत्रित होकर चूड़ियों भरे गिफ्ट बाक्स लेकर कांग्रेस भवन की तरफ कूच करते हुए विधायकों को गिफ्ट भेंट करने के प्रयास को जिला पुलिस प्रशासन ने विफल करते हुए बैरीकेट लगा कर काफिला रोक लिया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा मीनू शर्मा के साथ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनूप भारद्वाज,प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य अणु शर्मा,उर्मिल वैद,सीमा साहनी,अंजली शर्मा,रितु कौशल,निधि दिहाती अध्यक्षा,प्रभारी प्रवीण शर्मा,भोला शर्मा,पल्लवी वर्मा,ऊषा शर्मा,पिंकी,सुखबीर चटठा,लखविंदर,परमजीत,जसवीर,शशि शर्मा,लवप्रीत गोल्डी,सपना शर्मा,सोनिया,अंजू डेविड,मीना गोयल,मीनू,रजनी गुप्ता,राधा अग्रवाल,शमां चौहान,रजनी अग्रवाल,राजिंदर बादल,प्रवीण भारती,कविता सेठ,गुरजीत राय,शशि धवन,किरण भगत,शशि चाणना,अनीता,आशु,लीना अग्रवाल,किरण जगोता,राज अरोड़ा,ऊषा महंत,सुमन मिश्रा सहित जिले के हर मंडल व क्षेत्र से महिलाओं ने प्रदर्शन में शामिल होकर पुलिस अधिकारियों को सरकार के नाम चूड़ीयों भरे गिफ्ट बाक्स प्रदान किए।

अध्यक्षा मीनू शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार की कथनी व करनी हाथी दांत के समान है जो अबोहर के विधायक अरूण नारंग की सुरक्षा नही कर सका वो राज्य के आम नागरिक की क्या सुरक्षा कर सकता है ?

मीनू शर्मा ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिस प्रकार से पंजाब में विगत दिनों में हत्या और रेप के मामले बढ़े हैं वह पंजाब सरकार की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं आज पंजाब में ना तो सभ्य समाज की कल्पना की जा सकती है ना ही आम जनमानस की सुरक्षा की।

उन्होने कहा कि कांग्रेसी पंजाब सरकार की सुरक्षा प्रबंधो के हालात इतने दयनीय है कि पुलिस प्रशासन नागरिको को सुरक्षा देने की जगह शहर के नाकों को छोड़ कर नुक्कड़ो मे खड़ा होकर वाहनों के चालान काट काट सरकारी खजानों को भरने में व्यस्त रहता है लेकिन वह सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहा है प्रतिदिन चैन स्नैचिंग पर्स स्नैचिंग की वारदातें अखवारों की सुर्खीयां बन रही है

जिसके कारण राज्य की महिलाओं ने गहने डालने ही बंद कर दिए है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार अगर राज्य की सुरक्षा को यकीनी नही बना सकती तो वह चूड़ीयां पहन ले व सुरक्षा की कमान महिलाओं को दे दे व अपने पद से इस्तीफा दे दे।