ठेकेदार और ऑटोरिक्शा वाले आमने-सामने
डी एम ओ के दफ़्तर पहुँचे ऑटोरिक्शा चालक
पर्ची कम करने के लिए बना रहे हैं ठेकेदार पर दबाव
आज सुबह से ही साइकिल स्टेंड की पर्ची को लेकर मकसूदां सब्जी मंडी में माहौल काफी तनाव पूर्ण रहा । ऑटोरिक्शा वाले अपनी पर्ची के पैसे कम करवाने के लिए डी एम ओ और सेक्रेटरी पर बना रहे हैं दबाव, ठेकेदार के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम पंजाब मंडी बोर्ड के नियमों के अनुसार पर्ची के पैसे ले रहे हैं मगर फिर भी कुछ शरारती लोग मंडी का माहौल खराब करना चाहते हैं और बार बार इकठ्ठे हो कर आ जाते हैं । इसके बारे में जब ठेकेदार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं मंडी बोर्ड के नियमों के अनुसार चल रहा हूँ और इसके चलते अगर मेरा किसी तरह का नुकसान हुआ तो उसकी मैं पूर्ण भरपाई करूँगा । उन्होंने बताया कि अगर ऑटो चालक दिन में पाँच बार चक्कर लगाता है तो पाँच बार ग्राहक से पैसा लेता है अगर आप पाँच बार किराया ले सकते हो तो हम नियमों अनुसार पाँच बार पर्ची क्यूँ नहीं ले सकते ? आगे जैसे भी होगा ज़िला मंडी बोर्ड अफ़सर से मिलकर मामला सुलझा दिया जाएगा ।