मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

7वीं के छात्र के प्यार में पति और तीन बच्चों को छोड़ फरार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन बच्चों की मां अपने बच्चों और पति को छोड़कर कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र के संग फरार हो गई थी। यह घटना 28 दिन पहले की है। इसके बाद पति ने महिला के गायब होने शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने महिला को खोज निकाला।शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिली। वन पार्क के समीप आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और किशोर को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में सौंप दिया गया। आरोपी महिला के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र क्रमश: 7,5,3 साल है।जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को 14 साल के नाबालिग से प्यार हो गया। प्यार एक साल पहले हुआ जब उसकी उम्र महज 13 साल थी। दोनों साथ में घूमते तो थे मगर किसी को यह संदेह नहीं था कि दोनों के बीच में प्रेम संबंध भी हो सकता है।