मेरा भारत NEWS

जालंधर पुलिस SHO भगवंत भुल्लर पर जानलेवा हमला

 जालंधर में पुलिस भी सुरक्षित नहीं अपराधियों के हौसले बुलंद नकेल डालने में पुलिस नाकामयाब

 

बयूरो : थाना भार्गव केम्प के SHO भगवंत भुल्लर पर NIGHT CURFEW दौरान ड्यूटी देते समय जानलेवा हमला किए जाने का समाचार सामने आ रहा है। जानकारी अनुसार जब भुल्लर नाईट डोमिनेशन दौरान माता रानी चौक पर पहुंचे तो वहां कुछ युवक मौजूद थे जिनसे उन्होंने नाईट कर्फ्यू दौरान बाहर रहने का कारण पूछा।जिसके फलस्वरूप उक्त युवकों ने भुल्लर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मौके देर रात विधायक रिंकू व ACP हरविंदर भल्ला पहुंचे। दोनों ने हमले।की कड़ी निंदा की। ACP अनुसार 1 को राउंड अप कर लिया गया है और अन्यो की तलाश जारी है।