वैक्सीन की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। जिन वैक्सीन को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी, ब्रिटेन, PMDA, MHRA और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है, उन्हें भारत में भी मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले रूस की स्पुतिनक-V को भी देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है।