मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

पति-पत्नी की मौत:80 साल के पति ने अचानक दम तोड़ा, शव देखकर पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए।

रिश्ते स्वर्ग में बनते हैं और पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है कि लोग इसे सातों जन्म तक निभाने की कसम खाते हैं। साथ-साथ जीने और साथ-साथ मरने तक का संकल्प भी ले लेते हैं। लेकिन कोई एक कहानी ही ऐसी होती है, जिसमें वाकई साथ-साथ जी रहे लोग साथ-साथ मर भी जाते हैं।ऐसी ही एक कहानी देखने को मिली पंजाब के अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के गांव नंगल सोहल में, जहां एक पति-पत्नी करीब 60 साल साथ-साथ रहे। अचानक पति की मौत हो गई तो उसका शव देखकर पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए। दोनों का साथ-साथ अंतिम संस्कार किया गया।

मृतकों की पहचान 80 वर्षीय भोला सिंह और उनकी पत्नी हरविंदर कौर शिंदो के रूप में हुई। दंपती के दो बेटियां और दो बेटे हैं। चारों बच्चे शादीशुदा हैं, लेकिन दंपती के बुरे हालात में किसी ने उनका साथ नहीं दिया। भोला सिंह शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। वह करीब तीन साल से बिस्तर पर ही थे।दोनों बेटों ने अलग घर ले लिया था। वृद्ध भोला की देखरेख उनकी वृद्ध पत्नी ही करती थीं। इस संबंध में थाना रमदास के जांच अधिकारी ASI तलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लिया गया है। मृतका के भाई गांव मुहार निवासी प्रकाश सिंह के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को भी सौंप दिए गए हैं। मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।