नॉर्थ क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातें, नाइट कर्फ्यू दोरान चोरों ने चार परिवासीयो को लूटा
महिंदर गांधी
जानकारी देते हुए बद्री चौधरी पुत्र अच्छे लाल चौधरी वासी गुरु नानक नगर ने बताया कि मैं मंडी में रेड़ी चलाता हूँ, सुबह 4 बजे जब मंडी आ रहा था तो नागरा गांव में मुझे दो बाइक स्वारो ने रोका और जेब में से मोबाइल और ₹40 निकाल, फ़रार हो गए और इसी तरह आगे 3 और प्रवासी आ रहे थे, उनसे भी मोबाइल और नकद छीन लिया| 112 पर कॉल करने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस| मंडी में काम करने वाली जनता के दिल में चोरों का खौफ