मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

वक्फ बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को लगा करोड़ों का चूना पढ़ें

नंदनपुर गांव में वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत से हुए कब्जे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जगह पर अगर कोई भी जमीन लेना चाहता है तो ₹500 के स्टांप पर करोड़ों की जमीन बेच दी जाती है जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है इस कॉलोनी को मुख्त्यार सिंह भट्टी नामक प्रॉपर्टी डीलर ने बेचा है जिसका कहना है की जब भी वक्फ बोर्ड में कोई नया EO आता है तो वह जो भी प्लाट बेचता है तो उसके पैसे EO को भी देता है लेकिन आज तक किसी भी EO ने कोई भी lease किसी किसी के भी नाम नहीं करवाई जिस कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है वही चलाक लोग एक ही जमीन चार पांच लोगों को बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं और वह लोग आपस में लड़ रहे हैं जिससे कि पंजाब का माहौल आए दिन खराब हो रहा है

इस संबंध में जब पंजाब वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर भट्टी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो उन लोगों पर वह कानून कारवाई करेंगे तथा उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार तक नंदनपुर में हुए सभी कब्जो की रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज देंगे

भाग 1 अगले भाग में होंगे बड़े सनसनीखेज खुलासा कैसे लगा सरकार को करोड़ों का चूना किसके कहने पर बेचे गए वक्फ बोर्ड के प्लॉट साथ ही आपको बताएंगे किस-किस ने किए यहां पर अवैध कब्जे