जालंधर : ” पुलिस पर सवालिया निशान ” हवालात में युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या,पढ़े पूरी ख़बर
( बयूरो )
जिला जालंधर के आतर्गत आते थाना करतारपुर की पुलिस की ओर से स्नेचिंग के आरोप में पकड़े गए एक दोषी की ओर से हवालात में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र मोहनलाल निवासी गांव मुदोवाल जिला कपूरथला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करतारपुर पुलिस ने कल आरोपी को चोरी व स्नेचिंग के आरोप में पकड़ा था। देर रात हवालात में इसे सोने के लिए चादर दी और मृतक ने उसी चादर से ग्रिल पर लटका कर फंदा लगा लिया जब इस बारे थाना करतारपुर की पुलिस से संपर्क करना चाहा , तो थाना प्रभारी व मुंशी का फोन बंद था