मेष- निवेश करने से बचें. आपका धन भाव इस समय थोड़ा खराब स्थिति में है. स्वास्थ्य ठीक है. परिवार के लोगों से न उलझें. सूर्य देव को जल देना जारी रखें.
वृष- लग्न में लग्नेश वक्री होकर बैठे हैं. सूर्य और चंद्रमा का भी गोचर है. मानसिक और शारीरिक स्थिति आपकी ठीक नहीं दिखाई पड़ रही है. प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है. बिजनेस मध्यम है. किसी तरह का कोई रिस्क न लें. मां काली की आराधना करते रहें.
मिथुन- लग्नेश के 12वें भाव में होने के कारण कमजोर स्थिति है. प्रिय से दूरियां बढ़ सकती है. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा. हरी चीज पास में रखें और गणेश जी की वंदना करें.
कर्क- आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं. शारीरिक स्थिति भी सुधर रही है. प्रेम ठीक है. मंगल कुंभ राशि का है. कुंभ राशि का मंगल बहुत अच्छी स्थिति नहीं देगा. आपकी मानसिक स्थिति खराब होगी. गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहेगा. सावधान रहें. हनुमान जी की प्रार्थना करें.
सिंह- शासन सत्ता से मदद मिलेगी. अधिकारी प्रसन्न होंगे. बिजनेस में फायदा होगा. प्रेम के लिए स्थिति अच्छी नहीं है. फैसला लेने की क्षमता में अभी समस्या होगी. भावुक बने रहेंगे. पीली चीज पास में रखें. भगवान विष्णु की वंदना करते रहें.
कन्या- परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. प्रेम और बिजनेस मध्यम है. स्वास्थ्य मध्यम से बेहतर की ओर है. गणेश जी की पूजा करें. कोई हरी चीज पास में रखें.
तुला- चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सावधान रहने की जरूरत है. स्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं है और प्रेम की स्थिति मध्यम है. बिजनेस में लाभ होने के संकेत हैं. मां काली की प्रार्थना करते रहें.
वृश्चिक- जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. उनके स्वास्थ्य की चिंता जरूर करें. बाकी सब ठीक-ठाक है. प्रेम मध्यम और बिजनेस अच्छा है. मां काली की आराधना करें.
धनु- थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे. लेकिन स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को लेकर बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहेगा. पानी अच्छे से पिएं. स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम और बिजनेस ठीक-ठाक है. लाल चीज पास में रखें. बजरंग बली की आराधना करते रहें.
मकर- भावुक बने रहेंगे. शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. प्रेम में तू-तू मैं-मैं के संकेत हैं. बिजनेस आगे बढ़ेगा. मां काली की पूजा करते रहें.
कुंभ- जमीन, घर और गाड़ी की खरीददारी कर सकते हैं. घर में कुछ निगेटिव एनर्जी का संचार हो रहा है. सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम ठीक-ठाक है. बिजनेस में लाभ होगा. गणेश जी की पूजा करते रहें.
मीन- आपको जल्द मेहनत का फल मिलेगा. स्थितियां अनुकूल होती रहेंगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और बिजनेस आगे चलकर ठीक हो जाएगा. पीली चीज पास में रखें. भगवान विष्णु की आराधना करते रहें.