मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

DC को मांग पत्र सौंप बोले- इम्यूनिटी कम करने वाली शराब की दुकानें खुली जिम बंद क्यों?

सोसाइटी के चेयरमैन ऋषिराज, वाइस चेयरमैन सुमित शर्मा, प्रधान कंवरदीप सिंह जिम्मी भांभरा, हिमांशु चड्‌ढा और राजदीप सिंह ने कहा कि पंजाब में 15 हजार जिम हैं। पिछले साल भी मार्च से अगस्त तक जिम बंद रखे गए। जिस दौरान उन्हें कोई कमाई नहीं हुई। अब फिर से जिम बंद करने के ऑर्डर कर दिए गए। उन्हें भी जिम का किराया, बिजली बिल, लोन की किश्त, बच्चों की स्कूल फीस व रूटीन खर्चे की जरूरत है। जिम बंद होंगे तो वो ये सब कहां से लाएंगे? इसके अलावा जिम में काम करने वालों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।

जिम नहीं फैलाता कोरोना

जिम मालिकों ने कहा कि जिम में एक्सरसाइज करने से लोगों की सेहत अच्छी होती है। उनमें मजबूती आती है और पॉजीटिविटी आती है। लोग निगेटिविटी से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि फिट व मजबूत व्यक्ति ही किसी भी तरह के वायरस से बच सकता है। डॉक्टर भी वर्क आउट की सलाह देते हैं। ऐसे में उनके जिम खोलने के आदेश जारी किए जाएं।