कबीर नगर में सोमवार देर रात महज 300 रुपए के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई का चाकू से गोदकर पिता के सामने कत्ल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रात करीब 12:30 बजे तक जांच में जुटी रही। आरोपी की पहचान रोहित सहगल और कत्ल किए गए युवक की पहचान पंकज सहगल पुत्र स्वामी सहगल के रूप में हुई है। युवकों की मां रश्मि सहगल ने बताया कि रात करीब 10 बजे वे गद्दा लेकर छत पर सोने चली गईं जबकि उनका पति स्वामी सहगल, बड़ा बेटा पंकज सहगल और छोटा बेटा रोहित सहगल दूसरी मंजिल पर बालकोनी वाले कमरे में शराब पी रहे थे। छोटा बेटा रोहित पेंटर है और बड़ा बेटा पंकज राज मिस्त्री था। दोनों बेटे पहले भी पिता स्वामी सहगल के साथ बैठकर शराब पीते थे। मां ने बताया कि सोमवार को रात 10:30 बजे तीनों शराब पी रहे थे, इस दाैरान रोहित की पंकज के साथ शराब के लिए महज 300 रुपए के लिए बहस हो गई। रोहित ने गुस्से में आकर साइड पर पड़े चाकू से पंकज के पेट में कई वार किए। पिता ने रोहित को हटाने की कोशिश की, मगर वह नहीं हटा।
आम खाए और उसी चाकू से की हत्या
पुलिस को कमरे से खून से सना वाइपर और रसोई से एक कपड़ा मिला है, जिस पर खून लगा था। पुलिस को शक है कि वाइपस से खून साफ करने के बाद वाइपर को कपड़े से साफ किया गया है। इसके अलावा लॉबी में खून के निशान मिले, जिसे कपड़े से साफ किया गया। मौके पर आम की गुठलियां और छिलके पड़े थे। शक है कि जिस चाकू से आम काटा गया, उसी से हत्या की गई। मां रश्मि ने बताया कि शाेर सुनकर वह नीचे पहुंची और पंकज को पति के साथ अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना-1 के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया फिलहाल पुलिस मानकर चल रही है कि पंकज की हत्या शराब के नशे में भाई ने ही की है। पुलिस ने मां रश्मि के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल रात 1:30 बजे तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।