मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

गांव सुभाणा में युवक को हमला करके अधमरा करके छोड़ा, जा सकती है आंखों की रोशनी, परिजनों ने थाना नंबर 7 के एसएचओ पर लगाए गंभीर आरोप 

गांव सुभाणा में युवक को हमला करके अधमरा करके छोड़ा, जा सकती है आंखों की रोशनी, परिजनों ने थाना नंबर 7 के एसएचओ पर लगाए गंभीर आरोप

जालंधर (ब्यूरो): गांव सुभाणा में हमलाकर युवक सोमनाथ को अधमरा करने वाले आरोपियों पर हल्की धाराओं के तहत केस दर्ज करने के मामले में आज घायल युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएा। युवक के परिजनों ने थाना नंबर 7 के एसएचओ पर आरोपियों के खिलाफ जानबूझकर कड़ी कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि आज उनका बेटा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। सोमनाथ जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती है और बताया जाता है कि हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं जिसकारण उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। आज सुबह तक वह खून की उल्टियां कर रहा था। परिजनों का कहना है कि अभी तक सोमनाथ के बयान नहीं लिए गए। परिजनों ने आरोप लगाया है आरोपियों को बड़े पुलिस अधिकारी का संरक्षण है। परिजनों के मुताबिक मुख्य आरोपी सुक्खा है। उधर, परिजनों का कहना है कि एसएचओ रशमिंदर सिंह ने उन्हें कहा कि मामला 7/51 का ही बनता है। उल्लेखनीय है कि सोमनाथ पर सुक्खा व उसके साथियों ने हमला किया था। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करने के लिए जब एसएचओ को आज फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

सोमनाथ के घरवालों ने धमकी देने वाले लड़कों के फोटो मेरा भारत की टीम को दिया फोटो में देख सकते हैं दोनों ही लड़के हथियारबंद है