मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

मकसूदां सब्जी मंडी में रेहड़ी वालों के कोरोना टेस्ट शुरू

फल-सब्जी बेच रहे रेहड़ी वालों के जरिए पूरे शहर में कोरोना न फैल जाए, इसे देखते हुए अब शहर में जगह-जगह रेहड़ी वालों के कोविड टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल यह भी एंटीजन टेस्ट हो रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो इनका भी RT-PCR टेस्ट होगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

इसलिए था जरूरी…. यहीं से पूरे शहर में फल-सब्जी की सप्लाई
मकसूदां में शहर की सबसे बड़ी सब्जी व फल मंडी है। यहीं से पूरे शहर में हर रोज फल-सब्जी सप्लाई होती है। यहां होलसेलरों से सामान लेकर रेहड़ी वाले पूरे शहर में सप्लाई करते हैं। दैनिक भास्कर ने इसकी खतरे को उजागर किया था कि यहां पर न तो मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस जैसे कोविड नियमों का पालन हो रहा और न ही उनकी कोई जांच हो रही। जिसके बाद सोमवार शाम को ही DC घनश्याम थोरी ने कोविड टेस्ट करने के आदेश दे दिए थे।