मेरा भारत NEWS

राशिफल : गुरुवार को इन चार राशियों के लिए ठीक नहीं है ग्रहों की स्थिति, धन हानि होने के संकेत

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य हैं। शुक्र, बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु और चंद्रमा का गजकेसरी योग बन रहा है। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है।

राशिफल-
मेष-
भाग्‍यवर्धक स्थिति है। आशातीत सफलता मिलेगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान से भी अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी प्रेम, व्‍यवसाय आपका अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी हो सकती है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन-भाग्‍यवश आपका काम बन सकता है। अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। फिर भी मंगल लग्‍न में है इसलिए जरा स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-परिस्थितियां प्रतिकूल चल रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। बजरंग बाण का पाठ करना अच्‍छा रहेगा।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। संतान पक्ष आज्ञा का पालन करेगा। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार की स्थिति बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे या यूं कहें कि वे स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएंगे। मित्रता का हाथ बढ़ाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्ब करने वाला है लेकिन प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-निर्णय लेने की क्षमता अत्‍यंत क्षीण दिखाई दे रही है। संतान पक्ष आपकी आज्ञा का पालन करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक सफलता के साथ भाइयों-मित्रों के सहयोग से कुछ अच्‍छी स्थिति बनेगी। आपके भाई-बहन भी कुछ अच्‍छा करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन में बढ़ोत्‍तरी होगी। लेकिन अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार भी बढ़िया चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-खर्चों से थोड़ा परेशान रहेंगे। ये नाजायज खर्च नहीं होगा लेकिन फिर भी थोड़ा आउट ऑफ बजट हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी, व्‍यापार आपका ठीक है। भगवान शिव की अराधना करें।