राइट साइड की दुकान खोलने पर पुलिस ने की ज्यादती जिस में एएसआई ने व्यापारी और महिला अकाउंटेंट को पीटा
डीसी गुरप्रीत के आदेश पर सोमवार को शहर में लेफ्ट साइड की दुकानें खोली गई, मगर गुरु बाजार में एक राइट साइड के एक दुकानदारों ने भी दुकान खोल ली। पुलिस को इसी भनक लगी तो एक एएसआई टीम के साथ दुकान बंद करवाने पहुंचा, मगर विनम्रता के बजाय पुलिस ने व्यापारी से धक्केशाही कर डाली। बिना पूछे मारपीट शुरू कर दी गई। व्यापारी हाथ जोड़ता रहा कि उसने सिर्फ कुछ दस्तावेज निकालने के लिए दुकान खोली है, मगर फिर भी पुलिस मुलाजिमों ने एक नहीं सुनी। थप्पड़े और डंडे मारते रहे। इतना ही दुकान की महिला अकांउटेंट ने भी पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस की यह यह ज्यादती सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला पुलिस के आला अिधकारियों के तहत पहुंच गया और अब एडीसीपी सिटी-1 हरजीत सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गुरुबाजार के डीआर टेक्सटाइल्स के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे उसने जीएसटी और अन्य जरूरी दस्तावेज लेने के लिए अपनी दुकान खोली थी। एक एएसआई को इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के दुकान पर आ गया। आते ही पुलिस मुलाजिमों ने मारपीट कर शुरू कर दी। उसने हाथ जोड़े और बताया कि वह कुछ दस्तावेज निकालने के लिए आया है। मगर पुलिस मुलाजिमों ने एक नहीं सुनी और थप्पड़ जड़ते रहे। यही नहीं दुकान की महिला अकाउंटेंट ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक व्यापारी पैंबर दुपट्टे का काम करता है और किसी जरूरी काम से उसे जीएसटी से जुड़ा दस्तावेज चाहिए था। व्यापारी ने बताया कि उसने सोचा कि सोमवार को दुकानें खोलने की छूट मिली है इसलिए वह कुछ जरूरी कागजात निकाल लेगा। शटर खोलने के कुछ मिनट बाद ही पुलिस पहुंच गई और मारपीट करनी शुरू कर दी।
और महिला अकाउंटेंट को पीटा
डीसी गुरप्रीत के आदेश पर सोमवार को शहर में लेफ्ट साइड की दुकानें खोली गई, मगर गुरु बाजार में एक राइट साइड के एक दुकानदारों ने भी दुकान खोल ली। पुलिस को इसी भनक लगी तो एक एएसआई टीम के साथ दुकान बंद करवाने पहुंचा, मगर विनम्रता के बजाय पुलिस ने व्यापारी से धक्केशाही कर डाली। बिना पूछे मारपीट शुरू कर दी गई। व्यापारी हाथ जोड़ता रहा कि उसने सिर्फ कुछ दस्तावेज निकालने के लिए दुकान खोली है, मगर फिर भी पुलिस मुलाजिमों ने एक नहीं सुनी। थप्पड़े और डंडे मारते रहे। इतना ही दुकान की महिला अकांउटेंट ने भी पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस की यह यह ज्यादती सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला पुलिस के आला अिधकारियों के तहत पहुंच गया और अब एडीसीपी सिटी-1 हरजीत सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गुरुबाजार के डीआर टेक्सटाइल्स के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे उसने जीएसटी और अन्य जरूरी दस्तावेज लेने के लिए अपनी दुकान खोली थी। एक एएसआई को इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के दुकान पर आ गया। आते ही पुलिस मुलाजिमों ने मारपीट कर शुरू कर दी। उसने हाथ जोड़े और बताया कि वह कुछ दस्तावेज निकालने के लिए आया है। मगर पुलिस मुलाजिमों ने एक नहीं सुनी और थप्पड़ जड़ते रहे। यही नहीं दुकान की महिला अकाउंटेंट ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक व्यापारी पैंबर दुपट्टे का काम करता है और किसी जरूरी काम से उसे जीएसटी से जुड़ा दस्तावेज चाहिए था। व्यापारी ने बताया कि उसने सोचा कि सोमवार को दुकानें खोलने की छूट मिली है इसलिए वह कुछ जरूरी कागजात निकाल लेगा। शटर खोलने के कुछ मिनट बाद ही पुलिस पहुंच गई और मारपीट करनी शुरू कर दी।