मेरा भारत NEWS

15 वर्षीय नाबालिक रेप मामले में आने लगी अब राजीनामे की बू

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष के स्पा सेंटर पर कांग्रेसी चेयरमैन और एक पुलिस अधिकारी की पूरी छत्रछाया है इसीलिए स्पा सेंटर के मालिक आशीष और अन्य दोषियों पर कार्रवाई ढीली नजर आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बड़े लोगों का नाम इस मामले में आने से इस मामले को दबाने के लिए राजीनामा करने के लिए लड़की और उसके घर वालों पर तब आप बनाया गया जिस कारण लड़की लुधियाना से जालंधर आ रही है खबर लिखे जाने तक लड़की लुधियाना से आधा रास्ता तय कर चुकी है वहीं स्पा सेंटर के मालिक आशीष ने जालंधर में पी पी आर, माडल टाउन सहित कई जगह स्पा सेंटर का धंधा खोलकर लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने का काम कर रहा था जो पुलिस के संरक्षण में स्पा सेंटर नाजायज तौर पर चल रहे है। रोहन सहगल की बिल्डिंग में लड़की से रेप के बाद पुलिस में एक युवक सोहित को क़ाबू किया है जो कि शिव सेना नेता है। वहीं बाक़ी आरोपियो की गिरफ़्तारी में भी ढीली कारवाई के चलते आरोपी सरेआम घूम रहे है। एक। इंस्पेक्टर के साथ साँठगाँठ करके स्पा सेंटर चलाने वाले आशीष ने ग़लत धंधो में अपना पैर जमा लिया था।