बयूरो : राज्य में ट्रांसपोर्टरों से GST सम्बन्धी उभरे स्कैम में नामजद BK विरदी को माननीय अदालत से बड़ी राहत मिली है। जानकारी अनुसार विजिलेंस ब्यूरो ने एक मामला दर्ज किया था जिसमें बीके विरदी डीईटीसी, एचएस बाजवा, एईटीसी एक्साइज विंग अमृतसर, मंजीत सिंह एईटीसी मोबाइल विंग अमृतसर, हरमीत सिंह एईटीसी बठिंडा, हरजिंदर सिंह संधू एईटीसी, तरलोक सिंह ईटीओ मोबाइल विंग, पुष्पदीप सिंह सहित ट्रांसपोर्टर जेएसके के मालिक कैलाश चंद्र, साधू ट्रांस्पोर्ट के मालिक व लुधियाना की एक ट्रांस्पोर्ट कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज किया था। गौर होकि बीके विरदी की सीधी किसी मामले में भूमिका नहीं पाई गई थी लेकिन एक ETO के 25 हजार रुपए DETC को देने के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। काफी समय से विजिलेंस बीके विरदी की तलाश में थी। इस दौरान कई बार उनके सरकारी व निजी घर में विजिलेंस ने जांच भी की थी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बीके विरदी की तरफ से लगाई गई जमानत के आवेदन को मंजूर कर लिया गया है तथा अदालत ने विरदी को अग्रिम जमानत दे दी है। जमानत मंजूर करते हुए साथ में कहा है कि विरदी को जांच में शामिल होना होगा जो कि विजिलेंस विभाग की तरफ से की जा रही है।