पंजाब में दलित समाज का झुकाव भाजपा की ओर बढ़ने से भाजपा विरोधी दल घबराये : राजेश बागा
भाजपा ने दलित ग्रंथी सिंह को गिरफ्तार करने तथा दलितों पर हो अत्याचार का किया विरोध।
जालंधर: 21 मई ( ), प्रदेश में दलितों के हो रहे शोषण तथा अत्याचार पर कड़ा नोटिस लेते हुए प्रदेश भाजपा द्वारा इसकी घोर निंदा की गई है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजेश बागा ने कहाकि यह कहाँ का लोकतंत्र है कि किसी की कुशलता के लिए अरदास करने पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल में डाला जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि यह सब दलित भाईचारे के लोगों को दबाने के लिए किया जा रहा है और इससे कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहाकि इस मामले को लेकर दलित समाज चुप नहीं बैठेगा और पंजाब सरकार को कड़ा जवाब दिया जायेगा।
राजेश बागा ने कहाकि बठिंडा के गाँव बीड़ तालाब के ग्रंथी सिंह गुरमेल सिंह द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की कुशलता की गुरु के सामने अरदास की थी, जिस पर कुछ सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर एडवोकेट हरपाल सिंह खारा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दलित समाज से संबंधित ग्रंथी गुरमेल सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहाकि इससे साफ़ साबित होता है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा अन्य दल नहीं चाहते कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई दलित बने, क्यूंकि यह लोग दलितों को आगे नहीं आने देना चाहते! उन्होंने कहाकि भाजपा द्वारा दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद सभी दलों में डर का माहौल है। यह सभी दल दलित हितैषी होने का दावा तो करते हैं, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहते। इनके दिल काले हैं और उनमें चोर है।
राजेश बागा ने कहाकि कैप्टन सरकार द्वारा हमेशा से दलितों पर अत्याचार किए हैं और दलित समाज के लोगों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। दलित समाज के समर्थन से सत्ता हाथ में आने पर इन्हें नकार कर किनारे कर दिया गया और दलित समाज पर अत्याचार शुरू कर दिए। उन्होंने कहाकि आज पंजाब में दलित महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार व शारीरिक शोषण, दलितों नेताओं व आम लोगों की हत्याएं, दलितों पर झूठे मामले दर्ज करना, अत्याचार आदि जैसी घृणित घटनाएँ बहुत बढ़ गई हैं। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा दलितों के हक की आवाज़ उठाई है और आगे भी उठती रहेगी। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाने के बारे में बहुत सोच-समझ कर फैसला लिया है और अगर किसी अच्छे कार्य के लिए कोई किसी के अरदास करता है तो ये कहाँ का और कैसे गुनाह बनता है? उन्होंने कहाकि प्रधानमन्त्री मोदी के फैसले से दलित समाज खुश है और दलित समाज के लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं और उससे जुड़ कर अपना उत्थान चाहते हैं। लेकिन भाजपा विरोधी दल इस सब से इतना घबरा चुके हैं कि वो किसी भी कीमत पर दलित समाज को दबाना चाहते हैं। इसलिए दलित समाज पर गलत व झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार ने अगर दलितों पर अत्याचार व झूठे मामले दर्ज करने बंद न किए तो भाजपा तथा दलित समाज पंजाब सरकार के विरुद्ध पंजाब में प्रदर्शन करेगा।