मेरा भारत NEWS

Jalandhar दिन दिहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ,,,,,,, सी सी टीवी कैमरे में कैद हुए चोर

दिन दिहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ,,,,,,, सी सी टीवी कैमरे में कैद हुए चोर

जालंधर : अमृत विहार में पेंट का काम करने वाले संदीप कुमार के घर में गत दिवस दिनदहाड़े चोरी हो गई। उस ने बताया कि वे अपने कामकाज से बाहर गए हुए थे ।
मात्र 15 मिनट में ही चोर 3 दरवाजों का ताला तोड़कर अलमारी से तकरीबन 5 लाख के गहने और ₹17000 कैश ले गए । अलमारी की चाबियां अलमारी के ऊपर ही पड़ी थी वहीं से चाबियां लेकर उन शातिर चोरों ने अलमारी खोल ली । संदीप कुमार ने बताया कि पड़ोसियों के फुटेज कैमरे में उन्होंने देखा कि 12:59 में 3 मोटरसाइकिल सवार उनके घर के सामने रुके जिसमें से दो बाहर रहकर निगरानी रख रहे थे और एक दरवाजा कूद के अंदर आया ।
एक चोर 1:15 दोपहर को, पर बाहर कूदकर आया और दोनों मोटरसाइकिल सवार के साथ बैठकर फरार हो गया ।
जबकि मात्र 5 मिनट बाद 1:20 पर ही उनके घर के सदस्य वापस आ गए थे । तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था संदीप कुमार ने बताया कि दो सोने के सेट, एक चैनी ,एक मंद्री, एक चांदी की चेन और 17 हजार रुपए कैश चोर चोरी करके ले गऐ। डिवीजन नंबर 1 की ड्यूटी अफसर ऐएसआई नरेंद्र मोहन ने बताया कि कैमरे की फुटेज में कैद हुए तीन में से एक युवक की शक्ल इन्हें निकट के रहने वाले युवक की लगी जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची लेकिन युवक कोई और निकला बाकी पुलिस चोरों की छानबीन कर रही है।