- स्कूटी पर भाई के साथ अपनी बेटी के लिए दवा लेने गई थी, बीच रास्ते में बाइक आगे लगा रोका
लड़की को रास्ते में घेरकर लड़कों ने उसके कपड़े फाड़ डाले, जब लड़की भागी तो उसे मारने के लिए तलवार लेकर पीछा किया। ईंट पत्थर चलाए। इस दौरान लड़की ने भागकर मुश्किल से जान बचाई। पुलिस ने 6 के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। लुधियाना में तैनात थानेदार की बेटी नीलू ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी 8 माह की बेटी है।
वह अपने पिता के घर रहने आई थी। गत दिवस उसकी बेटी की तबियत ठीक नहीं थी तो वह रिश्ते में लगते भाई के साथ फिल्लौर डाॅक्टर के पास चेकअप करवाने आई थी। वापस गांव लौटते समय गांव के ही लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
हमला करने वाले सभी गांव के लोग
नीलू ने बताया कि शाम 4 बजे जब वह स्कूटी पर अपने गांव गन्ना पिंड जा रही थी तो रास्ते में उसे उन्हीं के गांव के रहने वाले गुरप्रीत गोपा व लव ने आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया। उनसे रोकने का कारण पूछा तो गोपा ने उसके भाई से मारपीट शुरू कर दी, वह बीच बचाव करने लगी तो लव ने उसके कपड़े फाड़ दिए।
गोद में पकड़ी बच्ची को बचाने के लिए वह और उसका भाई किसी तरह उनके हाथ से छूटकर घर की तरफ भागे तो उक्त लोगों ने उन्हें मारने के लिए तेजधार हथियार लेकर उसके पीछे दौड़े।
यही नहीं पीछे से आकर उनके साथियों ने उनपर ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए जिससे रास्ते में खड़ी एक कार के शीशे भी टूट गए। थानेदार चरणजीत ने बताया कि नीलू को बीच सड़क में घेरकर कपड़े फाड़ने व जानलेवा हमला करने पर गोपा, लव और उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।