मेरा भारत NEWS

जालंधर में आधी रात को फ्रूट शॉप में आग: एक लाख का नुकसान, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर के पठानकोट चौक पर शुक्रवार आधी रात को दो फ्रूट शॉप में भीषण आग लग गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मालिक ने आरोप लगाया कि किसी ने रंजिश निकालने के लिए उनकी दुकानें फूंकी हैं। जिससे उनका करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। अब थाना डिवीजन 8 की पुलिस फ्रूट मालिक के बयान दर्ज कर जांच में जुटी है।

 

अमन नगर के रहने वाले फ्रूट शॉप मालिक राधाकृष्ण ने बताया कि शुक्रवार की शाम को नाइट कर्फ्यू लागू होने से पहले वो दुकान बंद कर घर चले गए। पीछे से उन्हें कॉल आई कि उनकी दुकान में आग लगी है। राधाकृष्ण ने कहा कि अंदर ऐसी कोई चीज नहीं थी, जिससे खुद आग लग जाए। किसी ने जानबूझकर रंजिश निकालने के मकसद से ऐसा किया। जिसकी वो पुलिस को शिकायत कर रहे हैं। दोनों फ्रूट शॉप में तरबूज व अन्य फल का स्टॉक भरा पड़ा था।

मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम टीम के ASI सुरेश कुमार ने कहा कि इस बारे में थाना डिवीजन 8 की पुलिस को सूचना दी गई है। आगे की जांच व कार्रवाई वही करेंगे। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।