मेरा भारत NEWS

कपूरथला चौक के पास एक युवक की खून से सनी लाश मिली

शनिवार सुबह कपूरथला चौक के पास एक युवक की खून से सनी लाश मिली है। मृतक की पहचान पारस एस्टेट के रहने वाले रजिंदर उर्फ काला के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार युवक के सिर पर गहरी चोटें लगी है। लाश के पास से खून से सना लकड़ी का टुकड़ा भा मिला। बताया जा रहा है कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वारदात की सूचना किसी ने फोन करके उसके भतीजे दीपक को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।