मेरा भारत NEWS

गायक लेंबर हुसैनपुरी और उनकी पत्नी के बीच महिला कमिशन ए करवाया राजीनामा । राजीनामे के बाद सारा परिवार एक दूसरे के गले लग कर रोया देखें तस्वीरें

महिला कमिशन की चेयर पर्सन मनीषा गुलाटी ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। मनीषा गुलाटी ने पंजाबी गायक लैहंबर हुसैनपुरी और उसकी पत्नी के बीच आज राजीनामा करवा दिया है।

मनीषा गुलाटी ने खुद फेसबुक पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उन्होंने दोबारा से दोनों का घर बसा दिया है। फोटो में लैहंबर और उनकी पत्नी रोते हुए दिख रहे हैं। साथ ही वह अपने बच्चों को भी जफ्फी डालते हुए प्यार दे रहे हैं। साथ ही मनीषा गुलाटी ने लैहंबर के रिश्तेदारों को उनके निजी मामले में दखल ना देने के लिए कहा है।