मक्कड़ पंचायत में मौजूद पानी के लिए हाहाकार पढ़ें क्या है पूरा मामला
जिला हमीरपुर के अधीन आती मक्कड़ पंचायत में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब मक्कड़ पंचायत का पानी पहलू पंचायत के लिए दिए जाने लगा तब मक्कड़ पंचायत के सभी सदस्यों ने इसका जमकर विरोध किया तथा अधिकारियों से बात की और कहा कि हमारी पंचायत में पहले ही पानी की कमी है और हमें पानी 4 से 5 दिन बाद प्राप्त होता है तो वह अपना पानी किसी और पंचायत को कैसे दे सकते हैं मक्कड़ पंचायत के सदस्यों ने कहा की पानी को लेकर उनसे पहले कोई भी विचार-विमर्श नहीं किया गया अपना पानी किसी और पंचायत को नहीं दे सकते क्योंकि मक्कड़ पंचायत में पहले ही पानी की कमी के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है उन्होंने सरकार से मांग की कि पहलू पंचायत को किसी और पंचायत से पानी लेकर दिया जाए परंतु मक्कड़ पंचायत का पानी ना दिया जाए क्योंकि यहां तो पहले ही पानी को लेकर हाहाकार है इस मौके पर मौजूद मक्कड़ गांव की विकास कमेटी के सदस्य रवेल सिंह ठाकुर नीलम कुमारी वार्ड पार्षद करण शर्मा रतन सिंह कश्मीर सिंह वार्ड सदस्य मदन लाल वार्ड सदस्य ने ओ सी शर्मा अश्वनी शर्मा पवन शर्मा तथा दीनानाथ मोदगिल मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अगर मक्कड़ पंचायत का पानी कहीं दिया जाता है तो इस पर कड़ा संघर्ष करेंगे परन्तु मक्कड़ पंचायत का पानी नहीं जाने देंगे