जालंधर ब्यूरो (मोहिंदर पाल गाँधी)
वाटर सप्लाई खराब होने के कारण वॉर्ड 72 न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन। आज न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर गली नंः 3 में नगर निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा जानकारी देते हुए वार्ड प्रधान राज कुमार सेतिया ने बताया कि एक महीना पहले वाटर सप्लाई की पाइप डालने के लिए नगर निगम के ठेकेदार ने पूरी गली में गड्ढा खोदा था, मगर एक महीना बीत जाने के बाद भी ना ही पानी की पाइप डाली गई और ना ही गड्ढे बंद किए गए । आज हालात यह है कि लोग अपने घरों के अंदर भी एंट्री नहीं कर पा रहे इतने बढ़े-बढ़े गड्ढे है । मुहल्ले वालों का कहना है कि मेयर जगदीश राजा और नगर निगम कमिश्नर जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर करवायी करे, नहीं तो हम इस पूरे भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे । इस मौके पर हीना सेतिया, अंश सेतिया, अक्षय कुमार, अजय कुमार, बजरंगी, सुषमा देवी, परवीन कुमार, बाबू राम, जतिंदर कुमार, अनीता भगत, सुरजीत सिंह, जोगेश राणा आदि मौजूद थे।