पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। वीरवार दोपहर सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक मरीज ने खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान कपूरथला के गांव पंडोरी के रहने कश्मीर सिंह (37) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर सिंह को कुछ दिनों पहले सांस की तकलीफ के चलते सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया था। आज दोपहर के समय मरीज ने अस्पताल की नई बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बीमारी से परेशान होकर मरीज ने ये बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने मौके पर आ कर आगे की करवाई शुरू कर दी है l