मेरा भारत NEWS

प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट का हुआ विस्तार : पत्रकार राणा हिमाचल को बनाया स्पोर्ट्स सेल का इंचार्ज

प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट की आज एक मीटिंग मे पत्रकार राणा हिमाचल को अपनी एसोसिएशन में शामिल किया,साथ मे उन को स्पोर्ट सेल की जिम्मेवारी दी। इस मोके पर बोलते हुए एसोसिएशन के प्रधान राजेश थापा ने कहा कि राणा हिमाचल को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है हमें आशा है कि वह इसे पूरी जिम्मेवारी से निभाएंगे। मीटिंग में संस्थान के प्रधान राजेश थापा, सचिव विकास मोदगिल, वाईस प्रेसिडेंट शैली अल्बर्ट, खजांची रमेश गाबा ,वाईस प्रधान रमेश हैप्पी, ऑर्गनाइज सचिव करन,दिनेश अरोड़ा, सुमित महेन्द्रू,राजीव धामीअमरजीत सिंह और सतीश जज ,पीआर ओ रमेश भगत ओर कुलवंत सिंह मुठारू आदि मौजूद थे।