मेरा भारत NEWS

अमृतसर में मौसम ने बदली करवट:मंगलवार सुबह पड़ी बारिश की बूंदों से सुहावना हुआ वातावरण, कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कही झमाझम बरसे बदरा

अमृतसर में मौसम ने बदली करवट:मंगलवार सुबह पड़ी बारिश की बूंदों से सुहावना हुआ वातावरण, कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कही झमाझम बरसे बदरा

 

मौसम की तब्दीली के साथ अमृतसर में मंगलवार की शुरुआत हुई। सोमवार को जहां पूरे शहर में बारिश देखने को मिली। वहीं मंगलवार सुबह शहर में पॉकेट रेन हुई। कुछ इलाकों में बादल पूरी तरह से शांत थे तो कुछ इलाकों में पूरे जोर के साथ बदल बरसे। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब मजीठा रोड, सर्कुलर रोड व रणजीत एवेन्यू एरिया में बादल जमकर बरसे। तकरीबन आधा घंटा बारिश हुई। सुबह 8 बजे के करीब बटाला रोड, जीटी रोड व शहर के भीतरी एरिया में छुटपुट बूंदाबांदी हुई। कुल मिलाकर मंगलवार की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 11 बजे के आसपास फिर बादल बरसने का अनुमान है। इसके बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे।

24 घंटे में 56.2 एमएम बारिश दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक शहर में 56.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह का न्यूनतम तापमान सोमवार की तरह सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह 5.30 बजे दर्ज शहर का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ।