मेरा भारत NEWS

सोशल मीडिया अकाउंट्स को सिर्फ 24 घंटे के अंदर डिलीट करना होगा अगर आप भी करते हैं यह काम पढ़ा क्या ?

नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों कि तादाद लगातार बढ़ती हुई दिख रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग Facebook, Twitter, Instagram पर फेक अकाउंट्स भी बना रहे हैं, जो कि एक बड़ी समस्या बनती चली जा रही है। ऐसे में भारत सरकार फेक अकाउंट्स पर नए IT रूल्स के अनुसार लगाम लगा रही है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियों को फेक अकाउंट्स को सिर्फ 24 घंटे के अंदर डिलीट करना होगा।अगर कोई शख्स किसी भी सेलेब्रिटी,बिजनेसमैन, नेता,खिलाड़ी इत्यादि की फेक प्रोफाइल बनाकर उसमें उनकी फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने की कोशिश करता है तो, उसके अकाउंट को 24 घंटो के अंदर हटा दिया जाएगा।