मेरा भारत NEWS

Tokyo Olympics update भारत का पहला मेडल weightlifting में मीराबाई चानू ने जीता

ये ऐतिहासिक क्षण है. यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता. मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीता. वह भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली कामयाबी मिली है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है. स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं.

इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.  क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गईं.  स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में 119 किग्रा का क्लीन एंड जर्क विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अगर वह उस प्रदर्शन को दोहराती हैं तो पदक की दावेदारी में होंगी.